धोखाधड़ी का नया तरीका,आध्यात्मिक गुरु बनकर महिला के गहने ले उड़े ठग
व्यक्ति ने खुद को हरिद्वार से आया हुआ संत बताया

धोखाधड़ी का नया तरीका,आध्यात्मिक गुरु बनकर महिला के गहने ले उड़े ठग
व्यक्ति ने खुद को हरिद्वार से आया हुआ संत बताया
जबलपुर, यश भारत। कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है, जहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को आध्यात्मिक गुरु बताकर उसके गहने उतरवा लिए और फरार हो गए कोतवाली क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय चंद्रकला जैन रोज़ाना की तरह सुबह मंदिर जाने के लिए निकली थीं। जब वह राजा रसगुल्ला के पास वाली गली से गुजर रही थीं, तभी पीछे से किसी ने उन्हें बेटी-बेटी कहकर पुकारा। पहले तो उन्होंने अनसुना कर दिया, लेकिन जब आवाज लगातार आती रही तो उन्होंने पलटकर देखा। सामने खड़े व्यक्ति ने खुद को हरिद्वार से आया हुआ संत बताया और उनसे कहा,
मुझे 10 का प्रसाद दे दो, मैं तुम्हारे परिवार के लिए मनोकामना करूंगा।
इसी दौरान दूसरा व्यक्ति भी वहां पहुंचा और उसने भी प्रसाद चढ़ाने की बात कही। पहले व्यक्ति ने महिला से उनकी पारिवारिक परेशानियों के बारे में बात की और कहा, तुम्हारे बेटे को पेट में दर्द रहता है, तुम्हारी बहू का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता और तुम्हारी बेटी को संतान सुख नहीं मिल रहा है। इन तीनों बातें सुनकर महिला चौंक गई, क्योंकि यह सारी बातें सही थीं। ठग ने आगे कहा,अगर तुम अपने गले और कान के गहने उतारकर दूध में धो लोगी तो सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। महिला ने पहले संकोच किया, लेकिन ठगों की बातों में आकर उन्होंने अपनी सोने की चेन और बालियां उतारकर एक थैली में रख दी। ठगों ने महिला को कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा और फिर वहां से गायब हो गए।
जब महिला को कुछ देर तक कोई नजर नहीं आया, तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने तुरंत घर जाने के बजाय कोतवाली थाने पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि यह ठगों का एक संगठित गिरोह हो सकता है, जो भोले-भाले लोगों को आध्यात्मिक बातों में उलझाकर ठगी करते हैं। इस गिरोह के पिछले कुछ मामलों की भी पुलिस जांच कर रही है।
इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं, विशेष रूप से यदि वह आध्यात्मिक या धार्मिक चमत्कार का दावा करे। यदि कोई व्यक्ति गहने उतरवाने या पैसे देने की बात करे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।