जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य ने संभाला पदभार:- त्यौहार और चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना लक्ष्य

जबलपुर, यशभारत। नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस आदित्य प्रताप सिंह ने शनिवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल के रूप में सेवाएं दे रहे थे। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण करना, कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना और शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के मुताबिक काम करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल चुनावी दौर चल रहा है और त्यौहार भी इसलिए सबसे पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि चुनाव और त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो। नवागत एसपी ने कहा कि शहर हो या ग्रामीण सभी में अपराध कम होगा और पीडि़तों को थाने पर न्याय मिल जाए तो पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा एवं मेरे क्षेत्र में कोई ऐसी घटना ना घटे इसके लेकर मेरे पूरा प्रयास रहेगा।

Related Articles

Back to top button