जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

नया इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते, बजट में फाइनेंस मिनिस्टर ने किया ऐलान

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट संसद में पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट पेश कर रही हैं। इस बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार की तरफ से न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) और ओल्ड टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) में बदलाव किया जा सकता है।

पिछले साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाया था। ऐसे में इस बार भी इसे बढ़ाने की चर्चा हो रही है। सरकार का फोकस जिस तरह से न्यू टैक्स रिजीम पर बढ़ा है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ लुभावने ऐलान किए जा सकते हैं। न्यू टैक्स रिजीम में एनपीएस कॉन्ट्रीब्यूशन को जोड़ा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में भारी बचत होगी।
सिटीजन्स को बजट में FM ने दिया तोहफा

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स छूट की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।

आएगा नया इनकम टैक्स बिल

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में ऐलान किया है कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। वित्त मंत्री ने अनाउंस किया है कि नए इनकम टैक्स बिल को अगले हफ्ते संसद में रखा जाएगा।
पेश कर रही हैं फाइनेंस मिनिस्टर

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करना शुरू कर दिया है। बजट से मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स को काफी उम्मीदें हैं। टैक्सपेयर्स को आस है कि वित्त मंत्री उन्हें टैक्स के मोर्चे पर कुछ राहत दे सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel