रक्षाबंधन पर्व पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल में बंदियों की बहनों से होगी खुली मुलाकात
जबलपुर, यशभारत। रक्षाबंधन पर्व पर कल नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल में बंदियों को से उनकी बहनें सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली मुलाकात कर सकेंगी। इसको लेकर जेल प्रशासन ने सूचना जारी कि है।
1. पुरूष बंदियों से मुलाकात / राखी बाँधने हेतु केवल उनके परिवार की महिला सदस्यों व 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ही जेल गेट के अन्दर प्रवेश दिया जायेगा । महिला बंदियों के भाईयों को दोपहर 1 बजे के बाद मुलाकात का समय निर्धारित किया जाता है।
2.बंदी से मुलाकात का समय अधिकतम 15 मिनट निर्धारित किया गया है। 15 मिनट पूर्ण होते ही मुलाकाती परिजनों को स्वत: जेल से प्रस्थान कराना होगा । मुलाकात प्रात: 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंजीकृत की जायेगी । बंदियों के परिजनों की पहचान हेतु जैसे:- आधार कार्ड ड्राईविंग लाईसेंस, राशन कार्ड,मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड आदि में से कोई एक अनिवार्य रूप से साथ लेकर आये ।
3.अपने कीमती सामान:- पर्स, मोबाईल, रूपया-पैसा इत्यादि अपने परिजन को बाहर देकर ही जेल गेट के अन्दर प्रवेश करें । उक्त सामग्रियाँ जेल अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी सामान के खो जाने पर जेल प्रशासन की कोई जवाबदारी नहीं रहेगी ।
4. बने हुए भोजन व बाहर से बने किसी भी प्रकार के मिष्ठान अथवा कोई अन्य सामग्री को जेल के अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जेल केन्टीन से सामग्री कय कर अन्दर ले जाने की स्वीकृति दी जाती है ।
5. कैदी से मुलाकात हेतु आने वाले सभी परिजन बाहर एकत्र हो जावे तभी बंदी से मुलाकात करें। बार-बार एक ही बंदी को मुलाकात स्थल में नहीं बुलाया जायेगा, केवल एक बार में ही मुलाकात करें।
6.नगद रूपये देना या लेना सख्त मना है। इस प्रकार की कार्यवाही जेल अपराध की श्रेणी में वर्गीकृत है।
7. तलाशी में पूर्ण सहयोग दे । किसी भी प्रकार का विवाद न करें, अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।