नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा की तैयारियां बहुत तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां इस बार मैदानी चुनाव में कमर कस चुकी है. 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होना है. नामांकन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. मतपत्रों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं से संबोधित करते समय वे काफी व्यस्त थे. तभी एक बेहद दिलचस्प नजारा देखने को मिलता है. दरअसल, एक कार्यकर्ता भूपिंदर सिंह हुडा के बालों पर कंघा लगाते हुए नजर आ रहा है.