नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने किया भेड़ाघाट का प्रमोशन, कई भाषाओं में दुनिया को दिखाया
जबलपुर,यशभारत। अमेरिका के प्रसिद्ध टीवी चौनल नेशनल जियोग्राफिक में जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धुंआधार भेड़ाघाट और यहां की मार्बल रॉक का वीडियो बनाकर अलग-अलग भाषाओं में पूरे विश्व के सामने पेश किया है। ऐसा करके नेशनल जियेाग्राफिक चौनल ने भेड़ाघाट का प्रमोशन किया है। टीवी चौनल में किए गए प्रमोशन के वीडियो में भेड़ाघाट की वादियों, धुंआधार, मार्बल रॉक और तैराकों की छलांग को दिखाया गया है। और यहां की खूबसूरती को निहारा गया है। नेशनल जियोग्राफिक चौनल में जबलपुर के भेड़ाघाट को दिखाने के बाद शहरवासियों ने अपने आप को सौभाग्यशाली बताया है कि वे ऐसे शहर में रह रहे हैं जहां पर भारत का विख्यात पर्यटन स्थल भेड़ाघाट मौजूद है।
पहले भी बन चुकीं कई डॉकुमेंट्री
इससे पहले भी कई सिनेमेटोग्राफर भेड़ाघाट की अनुपम खूबसूरती को अपनी-अपनी डॉकुमेंट्री में फिल्मा चुके हैं। कुछ युवाओं ने भी इसे सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया में फैलाया। हालांकि अब नेशनल जियोग्राफिक चैनल जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफार्म पर भेड़ाघाट की सुंदरता झलंकृत होने को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। लोगों का मानना है कि इससे निश्चित रूप से शहर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।