जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नरसिंहपुर में हत्या का मामला : हाईकोर्ट ने खारिज की आरोपियों की जमानत अर्जी
नरसिंहपुर जिले के टेकापार गांव के पास 4 नवम्बर करेली रोड पर खेत में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान अंकित पिता लक्ष्मी प्रसाद कौरव के रूप में हुई थी। जिसके गले और सिर में चोट के निशान थे।
मामले में पुलिस ने आराेपी सुरेन्द्र पिता हल्के काछी और रम्मू उर्फ भगवानदास पिता शंकरलाल काछी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आरोपियों ने 10 जनवरी 2024 को हाई कोर्ट में जमानत प्रस्तुत की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।