जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
हाईकोर्ट सुरक्षा प्रभारी के क्वार्टर में घुसा कब्र बिज्जू
हाईकोर्ट सुरक्षा प्रभारी के क्वार्टर में घुसा कब्र बिज्जू

जबलपुर यश भारत। रांझी वेस्टलैंड के सरकारी क्वार्टर में रहने वाले हाईकोर्ट सुरक्षा प्रभारी एडिशनल एसपी अरुण कश्यप के क्वार्टर से विशालकाय कबर बिज्जू पकड़ा गया जिसके बाद रेस्क्यू करते हुए उसे पकड़ा और फिर जंगल में छोड़ दिया। परिजनों ने कबर बिज्जू देखा तो फौरन वन्य प्राणी विशेषज्ञ को खबर दी गई।वन्य प्राणी विशेषज्ञ द्वारा कबरबिज्जू को पकड़कर बाहर निकाला और फिर डुमना के जंगल में छोड़ दिया।
कैसा प्राणी है कब्र बिज्जू
कब्र बिज्जू एक आदमखोर जानवर है और यह है इंसानों के शवों को कब्र के अंदर घुस कर खत्म कर देता है. यह अपने पुष्ट नखों से कब्र खोदकर मुर्दा खा लेता है. बिज्जू आलसी होता है और मंद गति से चलता है. यह सर्वभक्षी होता है।