कुल्हाड़ी मारकर महिला की हत्या.: मुंह में कपड़ा बांधकर घर के अंदर घुसे थे हमलावर
शहपुरा के घुसौर ग्राम की घटना. पुलिस पड़ताल में जुटी
जबलपुर यशभारत। बीती रात जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंसौर ग्राम में तीन हमलावरों ने एक 45 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हुए हमलावरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब महिला रात को सो रही थी। इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में घटनास्थल पर मौके पर भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
देर रात हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंसौर ग्राम निवासी 45 वर्षीय हीराबाई चौधरी पति मुन्ना लाल चौधरी अपने कमरे में बहू के साथ सो रही थी। इसी दौरान तीन अज्ञात हमलावर मुंह में कपड़ा बांधकर उसके घर के अंदर घुसे और हीराबाई के ऊपर कुल्हाड़ी से दनादन वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि महिला का पति जबलपुर में मजदूरी का काम करता है। जब वह घर पहुंचा तब उसको इस घटना की जानकारी लगी। हमलावरों द्वारा किन कारणों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष से इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ करने में लगी हुई है। उक्त घटना की जानकारी के बाद पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर शहपुरा थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल जा रही है।
खितौला के बाद अब शहपुरा में हत्या
हाल ही में चार दिन पूर्व खितौला में एक किराना व्यापारी की हत्या की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई है कि बीती रात शहपुरा थाना क्षेत्र के घुसौर ग्राम में महिला की हत्या की वारदात सामने आई है।
शहपुरा के घुसौर ग्राम में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस टीम लगी हुई है वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे।
सम्पत उपाध्याय पुलिस अधीक्षक जबलपुर