
इंदौर के तुकोगंज इलाके के सरकारी स्कूल में शुक्रवार दोपहर 11वीं के स्टूडेंट ने 12वीं के स्टूडेंट को चाकू मार दिया। घायल छात्र की रात में मौत हो गई। चाकूबाजी की सूचना के बाद आरोपी छात्र को पुलिस ने पकड़ लिया। इधर, घायल स्टूडेंट को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। छात्र ने स्कूल में ही सिगरेट पीते हुए आरोपी छात्र का वीडियो बनाकर टीचर को दे दिया था। इसी विवाद में हत्या होना बताया जा रहा है।
टीआई कमलेश शर्मा के मुताबिक घटना स्वामी विवेकानंद स्कूल की है। 12वीं में पढ़ने वाले समर्थ कुशवाह निवासी गोमा की फेल (17) को उसके जूनियर साथी ने चाकू मार दिया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। रात 9 बजे समर्थ की मौत हो गई।
वीडियो पर था नाराज
पुलिस के मुताबिक समर्थ ने अपने जूनियर स्टूडेंट का सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाया था। इसके बात से आरोपी नाबालिग छात्र नाराज था, वह 11वीं में पढ़ता है। पुलिस ने दोपहर में ही आरोपी नाबालिग स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया।