SPMCHP231-2 Image
जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

चिकन’ के लिए मर्डर: दोस्त ने फ्री में Chicken खाया तो आगबबूला हुआ युवक

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) के खारघर इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दोस्त ने फ्री में ‘चिकन’ (free chicken) खाया तो उलके ही दोस्त ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। युवक ने चिकन खाने के लिए पैसे नहीं दिए तो दोस्त आगबबूला हो गया और क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना पिछले हफ्ते गुरुवार की है। जयेश और मन्नू अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ खारघर के सेक्टर-3 इलाके में चिकन बना रहे थे। मन्नू हर बार चिकन खाता था, लेकिन पैसे नहीं देता था।

 

घटना वाले दिन भी इसी को लेकर जयेश को गुस्सा आ गया। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और झगड़ा होने लगा। गुस्से में आकर मन्नू ने जयेश को क्रिकेट बैट से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद जयेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार दिन तक चले इलाज के बाद सोमवार को उसकी मौत हो गई।

 

घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी मन्नू दिनेश शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान जयेश वाघ के रूप में हुई है, जो पनवेल मनपा के सीवेज वाहन पर सफाईकर्मी था। आरोपी का नाम मन्नू दिनेश शर्मा है, जो खारघर के बेलपाडा सेक्टर-3 में रहता हैय़ दोनों आपस में दोस्त थे और अक्सर साथ समय बिताते थे।

 

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खाने को लेकर उनके बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ था। गुरुवार को चिकन पार्टी के दौरान पैसों को लेकर बहस हुई। मामला इतना बढ़ गया कि मन्नू ने जयेश पर हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
SPMCHP231-2 Image