30 दिन में चोई हटाने, नगर निगम ने कसी कमर: तेजी से हो रहा काम , निखरेगा रानीताल


जबलपुर, यशभारत। गोंडवाना कालीन और शहर की पहचान रानीताल तालाब कुछ दिनों में अपने स्वरूप में नजर आएगा। नगर निगम द्वारा चोई हटाने का काम तेजी से कराया जा रहा है। एक जेसीबी मशीन से चोई हटाने का कार्य नगर निगम खुद करा रहा है। उल्लेखनीय है कि रानीताल तालाब में दिनभर पर्यटन प्रेमियों की आवाजाही बनी रहती है। शहर के बीचों बीच स्थित रानीताल तालब अब पिकनिट स्पाट के रूप में भी उभर रहा है। यहां की खासियत ये है कि सैर-सपाटे कर तालाब का पास से दीदार करने जहां डेढ़ किमी लंबा पाथवे बनाया गया है, पाथवे के किनारे रंग-बिरंगे फूल और परिसर में आकर्षक गार्डनिंग और सुंदर पेटिंग बनाई गई है जो यहां आने वालों का मनमोह रही है। बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां रखी गई है। रात में एलइडी की दूधिया रोशनी बिखरती है कि तो तालाब परिसर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।
पाथवे की दूधिया रोशनी देखने पहुंचते हैं लोग
रानीताल तालाब की खूबसूरती निहारने यूं तो कभी भी जा सकते हैं लेकिन शाम होते ही जब डेढ़ किमी का पाथवे दूधिया रोशनी से जगमगाता है तब तालाब की खूबूसरती में चार चांद लग जाते हैं। शाम को यहां का नजारा अद्भुत दिखता है। लोग बड़ी संख्या अपने परिवार के साथ यहां पहुंचते हैं। तालाब के किनारे एक ओपन जिम भी बनाया गया है।
रानीताल तालाब की चोई का काम शीघ्रता से किया जा रहा है कुछ ही दिनों में तालाब से चोई हटा दी जाएगी।
संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम जबलपुर