Multibagger Stocks17 रुपये का शेयर 585 के पार, बालाजी इंडस्ट्रीज के निवेशकों की हुई मौज जाने डिटेल्स

Multibagger Stocks17 रुपये का शेयर 585 के पार, बालाजी इंडस्ट्रीज के निवेशकों की हुई मौज जाने डिटेल्स आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की यह इस साल शेयर बाजार में जिन कंपनियों ने अपने इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। और इसमें से एक जय बालाजी इंडस्ट्रीज है। जी हां और वैसे तो कहा जाये की शेयर बाजार में निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है। यह आयरन और स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर पिछले एक साल में लगभग से 14 गुना की वृद्धि कर चुका है।

और यह लगभग से 9,448 करोड़ रुपये के मार्केट वाली कैप ये पिछले 5 वर्षो से अपने इन्वेस्टर्स को निरंतर तगड़ा रिटर्न दे रही है।और यह Jai Balaji Industries के शेयर ने शुक्रवार 17 नवंबर को एनएसई पर 1.55% की गिरावट के साथ में 585 रुपये के कीमत पर क्लोज हुए है।
और यह आज से लगभग एक वर्ष पहले 18 नवंबर 2022 को उसका शेयर एनएसई पर महज 41.45 रुपये के प्रभावी कीमत पर कामकाज कर रहा थे। और यह तब से अबतक के उसके भाव में 1,311.34 फीसदी का तेजी आ गयी है।यह आज से 1 वर्ष पहले कोई भी इन्वेस्टर्स ने यह शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता है तो आज उसके पास यह 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 14.11 लाख रुपये हो गया होता है।
जिसमे वहीं पिछले 5 वर्ष में तो यह शेयर ने और भी अच्छे शानदार रिटर्न दिए हैं। और उसके लगभग में यह 5 साल पहले 30 नवंबर 2018 को यह शेयर एनएसई पर 17 रुपये के प्रभावी कीमत पर कामकाज कर रहा था, जो की अब यह बढ़कर के 585 रुपये के पार हो गया है।

यह शेयर ने पिछले 5 वर्ष में लगभग से 3,341.18% का रिटर्न दिया है।और यह किसी इन्वेस्टर्स ने इस शेयर में आज से 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये लगाए होते है और आज तक के यह उन्हें निकाला नहीं है, तो फिर आज उसका 1 लाख रुपये की वैल्यू 3,341.18 प्रतिशत बढ़कर के सीधे 34 लाख रुपये होती है। और उसके साथ में यह व्यक्ति लगभग 33 लाख रुपये का फायदा होता है।
इस स्टॉक से जुड़े इसके अन्य पहलूओं की बात की जाये करें तो उसका 52-वीक का हाई लेवल 642 रुपये है। और यह उसका 52 वीक का लो लेवल 37.5 रुपये है। और ये स्टॉक 24.4 के पीई पर कामकाज कर रहा है। और उसका पिछले 5 वर्षो की प्रॉफिट वृद्धि 21.1% CAGR रहा है
यह भी पढ़े;-
Government Scheme सरकार की 3 योजना ने चमकाई गरीबों की किस्मत, जाने कैसे उठाये फायदा
20 Rupees Note एक ही नोट में बना दिया करोड़पति, बस होना नोट की ये खासियत पूरी जानकारीं यहाँ पर देखे
Multibagger Stocks 17 रुपये का शेयर 585 के पार, बालाजी इंडस्ट्रीज के निवेशकों की हुई मौज जाने डिटेल्स