बिज़नेस

Multibagger Stock पैसा बरसाने वाली कंपनी! 2 हफ्ते में 3 गुना रिटर्न, जाने क्या कहते एक्‍सपर्ट

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,

Multibagger Stock पैसा बरसाने वाली कंपनी! 2 हफ्ते में 3 गुना रिटर्न, जाने क्या कहते एक्‍सपर्टआपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह शेयर बाजार में पैसा लगाना किसी जोखिम से कम नहीं है जी हां लेकिन फिर भी लोग इस बाजार में तरदा रिटर्न प्राप्त करने के लिए पैसा लगाते है।और हम जिस शेयर के बारे में बता रहे है वह ऐसे ही सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के बाद में भी बीते यह एक साल में दूसरी सरकारी कंपनी ने नवंबर में शेयर बाजार में ही कदम रखा था। और इसने निवेशक और एक्‍सपर्ट पहले से ही इस कंपनी को लेकर बुलिश पर नजर आ रहे थे। जी हां और यह कंपनी का प्रदर्शन तो उम्‍मीदों से भी ज्यादा दमदार निकला है जी हां और यह सरकारी कंपनी ने अपने निवेशकों के पैसों को मात्र 2 वीक में ही 3 गुना से अधिक बढ़ा दिया है और यह रकम बढ़ने के साथ मे ही कुछ निवेशकों की मंशा इससे मुनाफा कमाने की है, लेकिन ये एक्‍सपर्ट ने तो साफ कहा है कि अभी कंपनी का ग्रोथ इंजन सुस्‍त नहीं पड़ा है।

WhatsApp Image 2023 12 15 at 2.17.00 PM
Multibagger Stock पैसा बरसाने वाली कंपनी! 2 हफ्ते में 3 गुना रिटर्न, जाने क्या कहते एक्‍सपर्ट

यह नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी इंडियन रेन्‍यूवेबल एनर्जी डेवलेपमेंट एजेंसी की सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी का बिजनेस प्‍लान बहुत ही मजबूत है। जी हां और वित्‍तीय स्थिति भी इसकी शानदार नजर आती है। जी हां और यह कंपनी ने तो 29 नवंबर को पहली बार में ही शेयर बाजार में कदम रखा था। जिस ने सिर्फ 2 हफ्ते के ही बाद में 12 दिसंबर तक इसके शेयरों में 210 फीसदी का तगड़ा उछाल आ चुका है।

जाने कितना बढ़ गया पैसा

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह IREDA ने आईपीओ की कीमत 32 रुपये प्रति शेयर रखा था। जी हां और यह NSE पर 12 दिसंबर को ही कंपनी के शेयर लगभग से 17 फीसदी की तेजी के साथ में 101.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है जो की कंपनी ने बाजार में लगभग से 13 करोड़ शेयर उतारे हैं और उसमे 2 वीक यानी की 14 दिन के अंतराल में ही इसकी कीमत लगभग से सवा तीन गुना के पार पहुंच चुकी है।

जाने क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह एनालिस्‍ट और एक्‍सपर्ट यह भी कहना है कि ये आईपीओ के बाद में अच्‍छी वृद्धि के बावजूद में भी सरकार समर्थित इस कंपनी का भविष्‍य बहुत जी स्‍ट्रांग नजर आ रहा है। जी हां और यह रिन्‍यूवेबल सेक्‍टर को बढ़ाने के लिए सरकार भी इसको बहुत ही सपोर्ट कर रही है। जी हां और उससे कंपनी की वृद्धि भी बहुत ही तेज होने की उम्मीद है। जिसके बाद में इसके अलावा यह कंपनी का वैल्‍यूएशन दूसरी सरकारी कंपनियों PFC और REC के मुकाबले बहुत ही बेहतर है। जी हां और यह देश में बढ़ते ग्रीन हाइड्रोजन आधारित हाइड्रो स्‍टोरेज पॉवर प्‍लांट, बैटरी स्‍टोरेज वैल्‍यू चेन और ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के कारण से इसके कारोबार विस्‍तार की काफी संभावनाएं हैं।

WhatsApp Image 2023 12 15 at 2.17.14 PM
Multibagger Stock पैसा बरसाने वाली कंपनी! 2 हफ्ते में 3 गुना रिटर्न, जाने क्या कहते एक्‍सपर्

Related Articles

Back to top button