जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MSCBL Recruitment 2024: इस बैंक में सरकारी नौकरी पाने का अभी भी है मौका, जल्दी करें अप्लाई

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से ट्रेनी एसोसिएट और ट्रेनी जूनियर ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती में आवेदन के लिए 23 नवंबर तक इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पहले अंतिम तारीख 8 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाया गया है. ऐसे में जो व्यक्ति सरकारी नौकरी पाने और करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए अब यह मौका अहम है. आइये जानते हैं विस्तार से

MSCBL Recruitment 2024: क्या है पात्रता
इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्र उम्मीदवार वह होगा जिसने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी ने मेट्रिक लेवल पर मराठी सब्जेक्ट पढ़ा हो. ट्रेनिंग एसोसिएट पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को अंग्रेजी अथवा मराठी टाइपिंग का ज्ञान होना बेहद जरूरी है.
MSCBL Recruitment 2024: उम्र का भी रखे ध्यान
शैक्षिक योग्यता के अलावा आवेदन करने से उम्र का भी ध्यान रखना आवश्यक होगा. ट्रेनिंग एसोसिएट और ट्रेनिंग जूनियर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 32 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
 
MSCBL Recruitment 2024: ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट mscbank.com पर जाएं और होम पेज पर जाकर करियर बटन पर क्लिक करें. भर्ती से संबंधित आवेदन के लिंक पर क्लिक करने के बाद क्लिक हेयर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक कर मांगी कई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी को अन्य जानकारियां भरनी होगी. फिर फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना होगा. अंत में अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क जमा करते हुए फॉर्म को सबमिट करना होगा. यहां यह सलाह जरूर दी जाती है कि प्रिंट आउट निकालकर अवश्य रख ले ताकि भविष्य के संदर्भ में उसको इस्तेमाल किया जा सके.
MSCBL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती पर ट्रेन एसोसिएट के पद पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को 1180 रुपए का शुल्क जमा करना होगा. वहीं ट्रेनी जूनियर ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क 1770 रुपए तय किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button