MP Weathe मध्य प्रदेश में अब किसानों के लिए खुशखबरी लगातार झमाझम बारिश के दौर से प्रदेश के किसान खरीफ की बुआई कर सकेंगे

MP Weathe मध्य प्रदेश में अब किसानों के लिए खुशखबरी लगातार झमाझम बारिश के दौर से प्रदेश के किसान खरीफ की बुआई कर सकेंगे आपको उअनकारी के अनुसार बता देते है की अब प्रदेश के किसानो के लिए बेहद ही खुशखबरी है जिसमे की अब वहइस बारिश के दौर के बाद में खरीब की फसल की बुवाई कर सकेंगे जी हां यह मानसून आने से पहले ही मध्य प्रदेश के 19 जिलों में जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। और आपको बता रहे की जानकारी के मुताबित अभी तो मानसून के आने में 1 से 2 दिन की देरी भी है।जी हां अब मानसून शनिवार-रविवार को यह मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आपको जानकारी के लिए बता देते है की मध्य प्रदेश में पहले मानसून तो डिंडोरी, बालाघाट, उमरिया और अनूपपुर, शहडोल, मंडला में बारिश करा सकता है। जी हां फिर यह राजधानी भोपाल, संस्कारधानी और जबलपुर के समेत अन्य प्रदेश के 19 जिलों में शुक्रवार को झमाझम बारिश भी हुई है। और यह टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में भारी झमाझम बारिश कराने वाला बिपरजॉय तूफान का विकराल रूप रीवा, शहडोल में देखने को मिल रहा है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
आपको बता रहे है की कौन कौन से जिलों में झमाझम बारिश हुई है। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक राज्य के बहुत जिलों में भारी बरसात हुई।जहा की भोपाल जिले में 23.6, मिलीमीटर बरसात हुई है, और सिवनी में 21, मंडला में 18, रायसेन में 18, भोपाल शहर में 16.6, पचमढ़ी में 14, छिंदवाड़ा में 13, नर्मदापुरम में 11, सागर में 9 ग्वालियर में 8, खजुराहो में 6, जबलपुर में 5, इंदौर में 4.8, नरसिंहपुर में 4, नौगांव में 3, दमोह में 2, रतलाम में 1, उज्जैन में 0.6, गुना में 0.2 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
खरीफ की बुआई के लिए अनुकूल हुआ मौसम
किसानो के चचेहरे पर भी खुशहाली देखने को मिल रही है। अब मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है जी हां इस लगरत बारिश के दौर के बाद अब प्रदेश के किसान खरीफ की बुआई में जुट जायेगे हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

पूरे प्रदेश में होगी बारिश
पुरे प्रदेश में होगी यह बरसात मौसम विभाग ने जानकारियों के मुताबित यह बताया हुआ है की अब पुरे प्रदेश में बदलो की गड़गड़ाहट के साथ होगी झमाझम बारिश यह शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। जिसमे की यह जिले शामिल है, विदिशा, रायसेन, बैतूल और हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, और मंडला जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी दे गयी है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
यह भी पढ़े;-
मारुति-टाटा की किस्मत चमका गई ये कार, कम पैसों में भी बन जाएगी बात जाने की कहती है ये खबर
Suzuki ने लिया बड़ा फैसला,जल्द ही कंपनी बनाने वाली है Flying Car,अब घर से उड़कर जाएंगे ऑफिस
MP Weathe मध्य प्रदेश में अब किसानों के लिए खुशखबरी लगातार झमाझम बारिश के दौर से प्रदेश के किसान खरीफ की बुआई कर सकेंगे