मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक मासूम छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिले की अंबाह तहसील में स्थित सरस्वती स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाले मासूम छात्र अयान को शिक्षक ने डंडे से पीटा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक भूरा शर्मा के खिलाफ मारपीट व गाली देने का मुकदमा कायम किया है। छात्र के कान में अंदरूनी चोट के कारण रक्तस्त्राव से दर्द है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा के पूठ रोड पर रहने वाले शौकत खां का छोटा बेटा अयान, उम्र-नौ साल, सरस्वती स्कूल में पढ़ने गया था। अंग्रेजी विषय के शिक्षक भूरा शर्मा ने अयान को अंग्रेजी के शब्द की स्पेलिंग पूछी। पहली कक्षा के छात्र ने स्पेलिंग में गलती कर दी। इस बात पर गुस्साए शिक्षक ने छात्र अयान पर डंडा बरसा दिया। डंडे की चोट के निशान छात्र की बांह से गाल, पीठ व कान पर साफ दिखाई दे रहे हैं। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र घर पहुंचा तो बेटे को चोटिल देखकर उसकी मां रो पड़ी। मां ने अपने पति को दुकान से घर बुलाकर बेटे का हाल बताया। तब थाने पहुंंचकर पीड़ित ने पुलिस से मारपीट की शिकायत की। टीआई जितेन्द्र नगाइच ने आरोपी शिक्षक भूरा शर्मा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा कायम किया है।