
आज होगा नामांकन पत्रों का वितरण
जबलपुर,यशभारत। मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसको लेकर विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार 13 मई को मतदान होगा। वहीं नामांकन पत्रों का वितरण दो मई से शुरू होगा। 3 मई को नामांकन पत्र मिलने की अंतिम तिथि है। 4 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। फिर 6 मई को नामांकन वापिसी की जा सकेगी। इसी दिन प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 13 मई को मतदान के अगले दिन 14 मई को मतगणना होगी।
उक्त जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने देते हुए बताया कि चुनाव अधिकारी अधिवक्ता संजय सेठ, सरला पांडे, आशीष सिन्हा, सुधाकर मणि पटेल, हिमांशु तिवारी, प्रशांत दुबे, मनीष त्रिवेदी, आशीष श्रीवास्तव, नवीन शुक्ला, राजेश सिंह चौहान, आशुतोष त्रिवेदी व केएल जाटव संपूर्ण प्रक्रिया के संचालन में सहयोग करेंगे। इसी तरह अधिवक्ता अमोद गुप्ता, उमेश वैद्य, प्रकाश श्रोती, जगदीप प्रकाश टीटू व राजकमल चतुर्वेदी पर्यवेक्षक की भूमिका का निर्वहन करेंगे।
०००००००००००००००
०००००००००००००००