MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के 5वें दिन भ्रष्टाचार के मुद़्दे पर जमकर हंगामा हुआ। जल जीवन मिशन के कामों में करप्शन का मुद्दा भाजपा MLA डॉ. प्रभुराम चौधरी ने उठाया। कहा, कई जगह नल लग गए हैं, लेकिन पानी नहीं आता। कांग्रेस विधायकों ने भी इस मुद्दे पर सवाल लगाए हैं।
जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जवाब देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, कलेक्टर्स को आज ही अफसरों की बैठक कर नल जल से पानी पहुंचाने की व्यवस्था कराने को कहा गया है। सांची विधानसभा क्षेत्र में भी जांच कराई जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया, जल जीवन मिशन के नाम पर पूरे प्रदेश में घोटाला हुआ है। सरकार इस पर कार्रवाई करे। विधानसभा अध्यक्ष इसके लिए निर्देशित करें। विजयवर्गीय ने इस आपत्ति जताते हुए नेता प्रतिपक्ष की इन बातों को विलोपित किए जााने की मांग की। जिस पर हंगामे की स्थिति बन गई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, प्रश्नकाल में ऐसी स्थिति न बने। अनुमति लेकर अपनी बात कहनी चाहिए