जबलपुरमध्य प्रदेश
सांसद आशीष दुबे सहित रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफार्म पर लगाई झाड़ू
जबलपुर रेल मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान कार्यक्रम

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर रेल मंडल द्वारा गुरुवार को रेलवे प्लेटफार्म नंबर 6 पर सुबह से स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद जबलपुर आशीष दुबे एवं महापौर जबलपुर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं महाप्रबंधक पमरे श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के साथ ही मुख्यालय एवं जबलपुर मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रमदान कार्यक्रम के अवसर पर सांसद आशीष दुबे सहित रेलवे अधिकारियों ने हाथों में झाड़ू थामकर प्लेटफार्म की सफाई की और रेल यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करना और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा बनाए रखने की प्रेरणा देना है।







