जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
MP हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरबी मलिमथ ने पद की शपथ ली
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ ने गुरुवार को पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री व न्यायिक व प्रशासनिक अफसर मौजूद थे।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आरवी मलिमथ के नाम की अनुशंसा 16 सितंबर को की थी। 9 अक्टूबर को तबादला आदेश जारी हुआ था। नए चीफ जस्टिस मलिमथ का जन्म 25 मई 1962 को हुआ था। उन्होंने 28 जनवरी 1987 को कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। बतौर अधिवक्ता संवैधानिक, सिविल, आपराधिक, श्रम और सेवा मामलों में महारथ हासिल की। 18 फरवरी 2008 को कर्नाटक उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए।