जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MP की ‘दंगल गर्ल’ का दिवाली गिफ्ट!:WORLD कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी ने रूस की मारिया को हरा फाइनल में पहुंची

छिंदवाड़ा के उमरेठ गांव की रहने वाली शिवानी पवार ने सर्बिया में चल रही अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार रात 50 किलो वजन वर्ग में सेमीफाइनल खेला गया। इसमें शिवानी ने रूस की मारिया त्यामरकोवा को पटखनी दी। खास है कि चैम्पियनशिप में भारत से 30 महिला खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जिसमें मध्यप्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी शिवानी पवार हैं। शिवानी की इस उपलब्धि पर सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।

फाइनल में जगह बनाने के बाद शिवानी को सिल्वर मैडल मिलना तय है। जानकारी के अनुसार सर्बिया में 1 नवंबर से 7 नवंबर तक अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भारतीय महिला कुश्ती टीम की सदस्य शिवानी पवार ने 50 किलो वर्ग के पहले दौर में प्रतिद्वंदी बेलारूस की अनस्तसिया यानोतवा को पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की पहलवान प्रोफातिलोवा को हराकर सेमीफाइनल में गईं।

तीनों बहनें दंगल गर्ल्स

शिवानी उमरेठ गांव के किसान नंदलाल पवार की बेटी है। नंदलाल की 3 बेटियां भारती पवार, शिवानी पवार और ऋतिका पवार और एक बेटा है। तीनों बहनों ने राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में कई बार प्रतिनिधित्व कर पदक हासिल किए हैं। अब ये तीनों बहनें दंगल गर्ल्स के नाम से चर्चित हैं।

पहले भी बढ़ा चुकी हैं जिले का गौरव

शिवानी ने लखनऊ में आयोजित जूनियर एशियन चैम्पियनशिप और जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में आठ बार शामिल हुई शिवानी ने एक गोल्ड, दो-दो रजत और कांस्य पदक जीता। उन्होंने सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप कुमारी 2013-14 में प्रतिनिधित्व किया।

आरजीकेए नेशनल चैम्पियनशिप महाराष्ट्र में 38 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता। सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप श्रीनगर 2015-16 में 40 किग्रा वजन वर्ग में प्रतिनिधित्व किया। दिल्ली में 17 से 22 जुलाई 2021 तक आयोजित एशियाई जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी पवार भारतीय टीम की ओर से प्रतिनिधित्व कर पांचवां स्थान हासिल किया था।

प्रदेश को दिलाए 8 पदक

शिवानी ने मप्र के लिए अब तक उसने एक स्वर्ण, दो रजत एवं 5 कांस्य पदक जीता है। प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम अवार्ड से सम्मानित और देश की इकलौती मुस्लिम महिला इंटरनेशनल कुश्ती कोच फातिमा बानो 2011-12 से शिवानी की कोच हैं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button