जबलपुर में सनसनीखेज वारदात: मां बेटी को मार कर खुद को मारी चाकू, युवक की मौत:मां बेटी की हालत गंभीर
जबलपुर यश भारत।
रांझी थाना अंतर्गत युवक द्वारा मां बेटी को चाकू मारते हुए खुद को चाकू मारने का मामला सामने आया। इसके बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को रिछाई स्थित एक युवक के द्वारा बदला लेने की नीयत से मां और उसकी बेटी पर चाकू से दनादन वार कर दिया,जिसके बाद उन्हीं के घर के अंदर जाकर बाथरूम में खुद को भी चाकू मार ली और युवक की मृत्यु हो गई ।पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा घर का दरवाजा और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकल गया जहां उसकी मौत हो चुकी थी ।पुलिस द्वारा मामले को जांच में लेकर कार्यवाही प्रारंभ कर दीगई है।
ये है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक लोकेश राजपूत पर दो साल पूर्व कविता बर्मन ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था । एक से दो साल बीते और पुनः लोकेश द्वारा कविता पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाए जाने का जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लोकेश पर मामला दर्ज किया था बस यही बात उसके मन में बैठी हुई थी और वह बदला लेने की नीयत से उनके घर पहुंचा और इन पर चाकू से वार कर दिया ,जिसके बाद दोनों मां बेटी की हालतगंभीर है
बाथरूम मे जाकर खुद को मार ली चाकू
वहीं दूसरी तरफ मां बेटी को चाकू मारने के बाद लोकेश इतना डर गया कि बाथरूम में जाकर उसने खुद को पेट पर चाकू मार ली और जहां उसकी मृत्यु हो गई जैसे ही यह जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को जैसे तैसे बाहर निकाला
पुलिस ने किया रेस्क्यू
पुलिस को घटना की जानकारी प्राप्त जैसे ही हुए पुलिस रिछाई स्थित मकान में पहुंची और घंटे तक मकान का दरवाजा और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकल गया।
कुछ दिन पहले आया था जेल सेबाहर
सूत्रों के अनुसार लोकेश कुछ दिन पूर्व जेल से बाहर आया था और बर्मन परिवार को परेशान कर रहा था जिसके बाद उन्होंने अपना घर भी बदल लिया और रिछाई स्थित एक मकान में किराए से रहने लगे थे और कल रात लोकेश द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दे दिया गया।
रिछाई स्थित बर्मन परिवार पर लोकेश द्वारा किरण और कविता बर्मन पर हमला किया गया। इसके बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और युवक ने खुद को उन्हीं के घर में जाकर चाकू मार ली इसके बाद उसकी मौत हो चुकी है पुलिस द्वारा मामले को जांच में लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
मानसद्विवेदी
रांझी ,थाना प्रभारी