लग्जरी कार में घूमते हुए पकड़ा गया मोस्ट वांटेड क्रिकेट सटोरिया दिलीप खत्री
जबलपुर,। मोस्ट वांटेड क्रिकेट सटोरिया दिलीप खत्री को पुलिस ने गुरुवार को पकड़ लिया। उसे लग्जरी कार में घूमते वक्त कोतवाली थाना की पुलिस ने पकड़ा। वह अपने साथी के साथ कार में घूम रहा था। आरोपित दिलीप के खिलाफ शहर के कई थानों में सट्टा और अपराधिक षडयंत्र समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था।
काले धन का पता लगाने में जुटी पुलिस
कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री को पुलिस ने पकड़ लिया है जिसके बाद उसके साथियों और उसके लिए काम करने वाले अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। कोतवाली पुलिस दिलीप से काले धन का पता करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि दिलीप खत्री के तार देश के बड़े-बड़े सटोरियों और विदेशों तक तार जुड़े हैं।
पूर्व में यह हो चुकी है कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने 14 अप्रेल को सम्यक जैन और निखिल जैन को आईपीएल का सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि दोनों सटोरियों द्वारा जिस आईडी का इस्तेमाल कर क्रिकेट सट्टा लिख रहे थे, वह दिलीप खत्री संचालित करता है। जिस पर पुलिस ने मामले में दिलीप को भी आरोपित बनाया था, लेकिन मामला दर्ज होने के बाद से दिलीप पुलिस के हाथ नही आ पाया। वहीं ओमती पुलिस ने सतीश के एजेंट नितिन पांडे को 31 मई को पकड़ा था। उससे चार लाख 99 हजार 500 रुपये जब्त किए थे। यह रकम क्रिकेट सट्टे की थी। इस मामले में भी दिलीप को आरोपित बनाया गया और उसके खिलाफ अपराधिक षड़यंत्र की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं गोहलपुर पुलिस ने 21 मई को आईपीएल क्रिकेट का सट्टा लिख रहे नौशाद समेत अन्य सटोरियों को गिरफ्तार किया था। वे भी दिलीप की आईडी चला रहे थे। गोहलपुर में दर्ज मामले में भी दिलीप को आरोपित बनाया गया था। लेकिन तब से वह फरार था। दिलीप के भाई संजय खत्री को 15 जून को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर है।