बिहार के मरीज की मौत के बाद मोक्ष ने किया अंतिम संस्कार

जबलपुर, बिहार के रसोल इलाके से यहां जबलपुर मेडीकल कॉलेज में एक महिला अपने पति का इलाज कराने आई थी। उसके साथ ११ साल की एक बेटी भी है। इलाज के दौरान पति पप्पू की मृत्यु हो गई। देर रात १२.३० बजे लाश ले जाने के लिए माँ-बेटी लोगों की मदद मांगती रही। लेकिन कोई सामने नहीं आया। एंबुलेंस चालकों ने ३० हजार रुपए मांगे। इस बीच मोक्ष मानव संस्था के सहयोगी महेश पटेल को सूचना मिली, तो उन्होंने मोक्ष के संयोजक आशीष ठाकुर को इसकी सूचना दी। मजदूर और बेबस परिवार के लिए मोक्ष संस्था सामने आई। परिजनों ने जबलपुर में ही अंतिम संस्कार करने का पैâसला लिया। मोक्ष मानव संस्था ने रातभर शव को मेडीकल की मरचुरी में रखवाया और दूसरे दिन सुपुर्दनामे में मृतक पप्पू मिश्रा का तिलवारा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर मृतक की पत्नी रीमा और मासूम बच्ची ११ वर्षीय आशी मिश्रा दोनों ने मोक्ष संस्था का आभार जताया और लोगों से अपील की है। लाचार बेबस लोगों की मदद करने वाली संस्था को मदद के लिए लोग आगे आए।