जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

मोहन मंत्रिमंडल की शपथ कल, 18 मंत्री हो सकते हैं शामिल

जबलपुर यश भारत।मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन 25 दिसंबर को होगा. सीएम मोहन यादव के मंत्री दोपहर 3 बजे शपथ लेंगे. इस मंत्रिमंडल के गठन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 24 दिसंबर को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा की. शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए भोपाल में उच्च स्तरीय बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर थे. उन्होंने वहां राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्‍ट्रपति भवन में मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भी उनके निवास पर मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने उनका पारंपरिक हिमाचली रीति से अभिनंदन किया. इस मुलाकात के बाद सीएम यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्‍नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्‍य प्रदेश सरकार युवाओं के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य एवं खेलों को प्रोत्‍साहन देने के लिए निरंतर आगे बढ़ रही है. इसी विषय पर आज केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट हुई. हमने युवाओं के भविष्‍य एवं खेलों से जुड़े विभिन्‍न विषयों पर विस्‍तार से चर्चा की.

7 दिन में 3 बार दिल्ली -सीएम पद को संभाले डॉ. मोहन यादव को आज पूरे 11 दिन हो गए हैं. डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा आर राजेन्द्र शुक्ल ने भी शपथ ली थी. लेकिन विडम्बना यह है कि शपथ समारोह को 11 हो गए हैं, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल गठित नहीं हो सका है, ऐसा 20 साल में पहली बार हो रहा है. मंत्रिमंडल गठन को लेकर सीएम डॉ. यादव 7 दिन में 3 बार दिल्ली जा चुके हैं. सीएम यादव आज भी दिल्ली में हैं

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu