23 वाहनों के निकलवाए मॉडिफाई साइलेंसर, काटे चालान: यातायात व्यवस्था बनाने की अतिक्रमण कार्यवाही
यशभारत, जबलपुर। मॉडिफाई साइलेंसरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है,जिसको देखते हुए यातायात विभाग द्वारा कार्यवाहियां करना भी शुरू हो चुकी है। उसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संगीता डामोर की उपस्थिति मे थाना प्रभारी यातायात घमापुर निरीक्षक इन्द्रा ठाकुर एवं यातायात घमापुर स्टॉफ के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर को निकलवा कर चालानी कार्यवाही की गई। यातायात डीएसपी संगीता डामोर ने बताया कि मोडिफाई साइलेंसर वाहन चालको को पडक़कर उनके वाहन के साइलेंसर निकलवाकर कार्यवाही की गई। जहां पर मॉडिफाई रूप से बनाए गए साइलेंसरों से तेज आवाज निकाल कर वाहन चलाने वाले 23 वाहन चालकों को पडक़र साइलेंसर निकलवाए गए, साथ ही उनके ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए 23 हजार रुपए का समन शुल्क भी वसूला गया।
यातायात प्रभावित करने वाले अतिक्रमण हटाए
यातायात घमापुर द्वारा यातायात को प्रभावित करने वाले अतिक्रमण को हटवाया गया। जिसमें पुल नं 1 , इन्द्रा मार्केट , जेल गेट तिराहा , मालगोदाम चौक एवं हाईकोर्ट चौक से पर्यटन तिराहा पर सडक़ के दोनो ओर खडे किए गए हाथ ठेले , सब्जियों , फल आदि के ठेलो को हटवाया जाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया । साथ ही दुकानदारों के द्वारा आम रोड पर फैलाई गई सामग्री को अंदर करवाया।