जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नाबालिक बालक के साथ छेड़छाड़ : खेत मालिक ने किया अप्राकृतिक कृत्य का प्रयास

मंडलाl जिले के नैनपुर थाने की पिंडरई चौकी क्षेत्र में नाबालिग बालक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है वहीं आरोपी अभी तक फरार बताया जा रहा है lपीड़ित के भाई ने नैनपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नैनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
घटना 25 अगस्त पिंडरई चौकी क्षेत्र की बताई गई है। यहां पीड़ित बालक परिवार के अन्य लोगों के साथ आरोपी के खेतों में निंदाई करने गया था। आरोप है कि नाबालिग को अपनी बाइक में बैठाकर दूसरे खेत में ले गया। जहां उसने बालक के साथ छेड़छाड़ करते हुए अप्राकृतिक कृत्य का प्रयास किया।