जबलपुरमध्य प्रदेश
खनिज माफिया के हौसले बुलंद: पुलिस प्रशासन मौन
मंडला यशभारत।खनिज माफिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं तो वहीं पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय के आसपास स्थित खदानों से बड़ी संख्या में हाइवा ट्रकों से ओवर लोड जिले से बाहर जबलपुर निवास डिंडोरी और घंसौर लखनादौन रेत का परिवहन होता है ओवरलोडेड परिवहन से हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
विगत वर्षों में कुछ इसी तरह की घटनाएं घटित हुई थी और तत्कालीन कलेक्टर ने हाईवा से रेत परिवहन पर रोक लगा दिया था आज दुर्घटनाओं रोकने कि दृष्टि से खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग को नकेल कसने की आवश्यकता है अन्यथा फिर कोई अप्रिय घटना कि पुनर्रावृत्ति हुई तो जनता कोसड़क पर उतरने मजबूर होना पड़ेगा।