मिलेनियम कॉलोनी दोहरा हत्याकांड मामला: राज्य के बाहर पुलिस की कई टीमें जुटी शातिर मुकुल की तलाश में
एसपी ने कहा..जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा..

.
जबलपुर,यशभारत। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले रेलवे अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा व उनके मासूम पुत्र की हत्या करने वाला शातिर आरोपी मुकुल सिंह, नाबालिग लड़की के साथ अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। शनिवार को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेट के बाहर भी पुलिस की कई टीमें लगी हुईं हैं। शातिर मुकुल की गिरफ्तारी की बात पर एसपी ने उम्मीद जताई है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
15 मार्च को हुई थी वारदात
विदित हो कि रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 363-3 में रहने वाले रेल मंडल के हेड क्लर्क राजकुमार व उनके 9 वर्षीय बेटे तनिष्क का शव शुक्रवार 15 मार्च को उनके क्वार्टर से बरामद किया गया था। उनकी हत्या करने के बाद पिता का शव पॉलीथिन में लपेटकर किचन व बेटे के शव को फ्रिज में रख दिया गया था।