माइक वन की छात्राओं की सुरक्षा को लेकर नो टालरेंस पालिसी , प्वाइंट टू प्वाइंट होगी कार्यवाही ,जिले मे पदस्थ समस्त थाना प्रभारियो को दिये निर्देश
जबलपुर यश भारत।स्कूल , कोचिंग की छात्राओं की सुरक्षा को लेकर माइक वन की नो टालरेंस पालिसी लागू हो गई है।इसी कड़ी में जिले मे पदस्थ समस्त थाना प्रभारियो को दिये कार्यवाही के सम्बंधी निर्देश दिए गए हैं
ऐसा है गर्ल्स सेफ्टी प्लान … 1- पिछले 10 वर्ष में एैसे अपराधी जिनके द्वारा महिला सम्बंधी एवं पाक्सो एक्ट के अपराध घटित किये गये एवं पकडे़ गये है, सभी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी का फायनल बाउंड ओवर कराया जाये।
2- महिला सम्बंधी एवं पाक्सो एक्ट के एैसे अपराधी जिनके 2 या 2 से अधिक अपराध है उनके आपराधिक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जिला बदर एवं एन.एस.ए. की की जाये।
3- महिला सम्बंधी एवं पाक्सो एक्ट के एैसे अपराधी जो दीगर थाना क्षेत्र या दीगर जिले में रह रहे हैं, सम्बंधित थाने/जिले को अपराधी के बारे में सूचित किया जावे।
4- महिला सम्बंधी एवं पाक्सो एक्ट के एैसे अपराधी जो राजीनामा के लिये दबाव बना रहे हैं उनकी जमानत निरस्त करायी जाये।
5-थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल एवं कोचिंग संस्थान के लगने एवं छूटने के समय पर तथा हास्टल के आसपास सतत भ्रमण करते हुये स्कूल एवं कोचिंग सस्ंथान के आसपास सतत भ्रमण करते हुये चाय पान के ठेलों पर बिना वजह खडे युवकों से पूछताछ एवं कार्यवाही करें।
6- एैसे गार्डन/पार्क एवं कालोनी की एैसी सड़के जहॉ पर महिलायें सुुबह षाम मॉर्निंग एवं ईवनिंग वॉक को जाती हैं तथा अंधेरा रहता है, विषेष रूप से पैट्रोलिंग की जावे।
7-थाना क्षेत्र के एैेसे मंदिर जहॉ सुबह एवं षाम महिलायें/बच्चियॉ जल चढाने एवं पूजन अर्चन हेतु जाती है पैट्रोलिंग की जावे।
8-छात्राओं को घर से स्कूल तक लाने, ले जाने वाले वाहन के चालक और परिचालक सहित सपोर्टिंग स्टाफ का प्राथमिकता के आधार पर वैरीफिकेषन किया जावे। वाहन दुरूस्त हालत में हैं कि नहीं यह भी चैक किया जावे।
9-थाना क्षेत्र के सभी गर्ल्स हास्टल में काम करने वालों का वैरिफिकेषन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये।