Mid Cap Stock 2023 ल्यूपिन,फेडरल बैंक और उसके साथ रिलैक्सो फुटवियर्स के शेयर करेंगे निवेशकों की मौज जाने टार्गेट प्राइस

Mid Cap Stock 2023 ल्यूपिन,फेडरल बैंक और उसके साथ रिलैक्सो फुटवियर्स के शेयर करेंगे निवेशकों की मौज जाने टार्गेट प्राइस आपको इस शेयर के डिटेल्स के लिए बता देते है की आज के समय में यह बाजार बहुत ही तेजी से चलता है क्योकि लोग अपनी किस्मत को यही पर आजमाते है जी हां वैसे तो कहा जाये तो इस शेयर में निवेश करना यानि की मुसीबत को दावत देने के जैसे होता है लेकिन कई शेयर तो ऐसे होते है जो की अपने निवेशकों को लांग टर्म के साथ साथ ही बहुत से शेयर शार्ट टर्म में भी मालामाल कर देते है जी हां ये आपकी जानकारी के लिए बता देते है की जब भी कोई शेयर को आप खरीदते है या बेचते है तो उसके लिए आपको जानकारों की सलाह लेना बहुत ही जरुरी होता है जी हांक्योकि इसका प्रभाव शेयर बाजार पर पड़ता है आपको कब शेयर लेना चाहिए और कब इसको बेचना चाहिए जिससे की आपको बम्फर रिटर्न मिले ये सभी जानकारी सलाहकारों से लेना चाहिए। डॉमेस्टिक बाजार की टॉप ब्रोकरेज फर्म में शुमार एक्सिस सिक्योरिटीज मार्केट के चार मिडकैप स्टॉक्स को लेकर बहुत ही धूम मचा रहे है। और ब्रोकरेज फर्म का यह मान रहा है कि यह चारों स्टॉक 2023 में लगभग से 15 फ़ीसदी तक आगे बढ़ सकते हैं। और इसके चारों स्टॉक्स के बारे में और उनके टार्गेट प्राइस को इस पोस्ट के माध्यम से जानते है।

ल्यूपिन
अब आपको इस कंपनी के डिटेल्स के लिए बता देते है की ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने पहले तो इस स्टॉक पर ल्यूपिन को अधिक पसंद किया है। जी हां और इसे ब्रोकरेज फर्म ने इस टार्गेट प्राइस के तौर पर इसको 1210 रुपये दिया है। जी हां और यह ब्रोकरेज फर्म उम्मीद भी ऐसी जता रहा है, कि अब ये स्टॉक आने वाले अवधि में 8 फ़ीसदी तक के उछल सकता है। और ब्रोकरेज फर्म लूपिन कंपनी के आने वाले तिमाही में मार्जिन में इंप्रूवमेंट देख रहा है।
फेडरल बैंक
और अब बात इस फेडरल बैंक की डिटेल्स के बारे में देखा जाये तो ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसको दूसरे स्टॉक फेडरल बैंक पसंद किया है। जी हां और स्टॉक का सीएमपी 144 रुपये है। और ये ब्रोकरेज स्टॉक में 11% की अपसाइड की उम्मीद देख रह है। और ये स्टॉक का टार्गेट प्राइस 160 रुपये है।
अशोक लीलैंड
अब आपको इस तीसरे मिडकैप स्टॉक के बारे में बता रहे है की इसको तीसरे मिडकैप स्टॉक के तौर पर अशोक लीलैंड को ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने बहुत ही पसंद भी किया है। और यह स्टॉक का सीएमपी 182 रुपये है। जी हां और यह ऑटो सेक्टर में ऑपरेट करने वाली अशोक लीलैंड की स्टॉक पर ब्रोकरेज ने टार्गेट प्राइस के तौर पर इसे 210 रुपये दिया है। जी हां और इस स्टॉक में 15% की तेजी की उम्मीद भी बताई जा रही है।और ये ब्रोकरेज पर मान रहा है कि अशोक लीलैंड का कमर्शियल व्हीकल अपसाइकल से फायदा उठाता हुआ दिख रहा है।

रिलैक्सो फुटवियर्स
आपको अब इस एक्सिस सिक्योरिटीज ने रिलैक्सो फुटवियर्स स्टॉक के बारे में बता देते है की इस मिडकैप स्टॉक में 13% की अपसाइड की उम्मीद दिख रहा है। और ये शेयर का सीएमपी 929 रुपये है। और ये ब्रोकरेज फर्म ने टार्गेट प्राइस के तौर पर 1,050 रुपये दिया है। और इस ब्रोकरेज का मानना यह है कि अब वित्त वर्ष 2024 अभी तक मांग की नजरिया से इस कंपनी के लिए कुछ खास नहीं रहा है, और इस वजह से ये कंपनी एक बुरे समय से गुजर रही है। लेकिन जून क्वार्टर का रिजल्ट मजबूत नजर आया है, और इस कारण से आने वाले समय में कंपनी के लिए माहौल ठीक हो सकता है।