मेडिकल में मरीज का गलत डायलिसिस, मौत, परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों का आरोप डाॅक्टरों की लापरवाही से गई जान

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में आज सुबह एक मरीज को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मरीज के परिजनों का कहना था कि डाॅक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की जान गई है।
ग्वारीघाट निवासी अमन केवट अपने भाई दीपक केवट को डायलिसिस कराने सेामवार को नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल लेकर पहंुचे। जहां डायलिसिस के दौरान उसकी मौत हो गई। भाई अमन केवट का आरोप था कि डायलिसिस करने वाले टेक्नीशियन की लापरवाही के कारण भाई की मौत हुई है। टेक्नीशियन करने वाले डाॅक्टर को इस संबंध में जानकारी नहीं थी और उसने अधूरे डायलिसिस में ही मशीन बंद कर ली जिसकी वजह से भाई की जान चली गई।
सुपरस्पेशलिटी अस्पताल से भगाया
भाई अमन केवट का आरोप है कि सोमवार को वह सबसे पहले सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पहंुचे और डाॅक्टरों से भाई का डायलिसिस कराने को कहा जिस पर डाॅक्टर भड़क गए और उन्होंने पुरानी बिल्डिंग भगा दिया। यहां पहंुचे तो सोमवार की देर शाम तक इलाज शुरू नहीं किया गया। आज सुबह डायलिसिस प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें घोर लापरवाही हुई।
भाई की जान चली गई डाॅक्टर हंसते रहे
मृतक के भाई अमन का कहना है कि मेडिकल अस्पताल में डाॅक्टरों के अंदर संवेदनाएं समाप्त हांे चुकी है, लापरवाही के कारण भाई की मौत हो गई परंतु डाॅक्टर हंसते रहे हैं। जिस टेक्नीशियन ने लापरवाही की उसका साथ पूरे डाॅक्टरों ने दिया। विरोध करना चाहा तो सुरक्षा कंपनी के बाउंसरों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
अधूरे डायलिसिस में मशीन बंद कर ली
मृतक के परिजनों का आरोप था कि डायलिसिस में किस तरह की लापरवाही हुई अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधूरे डायलिसिस में ही मशीन बंद कर दी जिसकी वजह से मरीज की जान चली गई।