जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मेडिकल अस्पतालः 500 बेड का नया भवन तैयार पर सुपुर्दगी में हो रही देरी


जबलपुर यशभारत। मेडिकल अस्पताल के गायनिक, आर्थोपेडिक, मेडिसिन वार्ड में मरीजों का सबसे ज्यादा लोड है। इन वार्डों के विस्तार के लिए 500 बेड क्षमता के नए भवन का निर्माण हो चुका है, लेकिन निर्माण एजेंसी पीआइयू के स्तर पर फिनिशिंगऔर मेडिकल अस्पताल प्रबंधन को सुपुर्दगी में ज्यादा समय लग रहा है। नतीजतन मेडिकल के पुराने अस्पताल भवन में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। अस्पताल में संभागायुक्त से लेकर कलेक्टर के दौरे होते रहे हैं, लेकिन व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। वार्डों का काम शुरू रू नए अस्पताल भवन में आवश्यकता के अनुरूप नए वार्ड बनाए जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इन वार्डों के लिए इंचार्ज नियुक्त कर सेटअप तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इन वार्डों पर ज्यादा भार रू अस्पताल के गायनिक और आर्थोपेडिक वार्ड में मरीजों का सबसे ज्यादा लोड है। यहां ज्यादातर समय बेड फुल रहते हैं। ऐसे में मरीजों को फ्लोर बेड पर भर्ती करना पड़ता है। पांच सौ बेड क्षमता के नए भवनों में 11 ऑपरेशन थियेटर हैं। ऐसे में विशेषज्ञ चिकित्सकों का मानना है कि नए भवन में अस्पताल का पूरी तरह से विस्तार होने पर कई विभागों के मौजूदा वार्डों में मरीजों का लोड कम होगा। इससे जहां ज्यादा संख्या में मरीज भर्ती हो सकेंगे वहीं सर्जरी को लेकर उनका इंतजार भी कम होगा। अभी कई विभागों में मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर उन्हें सर्जरी के लिए सप्ताहभर तक का इंतजार करना पड़ता है।
ये है स्थिति
01 हजार बेड हैं अभी मेडिकल अस्पताल में
500 सौ बेड बढ़ जाएंगे नए भवन की सुपुर्दगी के बाद
11 ओटी है नए भवनों में