मेडिकल में कर्मचारियों ने 2 घंटे रखा काम बंदः आयुष्मान की प्रोत्साहन राशि अफसरों ने रख ली, कर्मचारियों को पकड़ाया गया झुनझुना
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध स्वरूप दो घंटे काम बंद रखा। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए डीन को ज्ञापन सौंपा।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि
डीन को 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है इसमें कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व में भी हमने अवगत करवाया था लेकिन आज दिनांक तक हम लोग की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है इस वजह से हमने आज 2 घंटे का काम बंद हड़ताल करके अपनी विरोध प्रदर्शन किया है हमारी प्रमुख मांगे हैं कि हम ऑटोनॉमस कर्मचारियों की सर्विस बुक का सत्यापन करवाया जाए , लैब जो खुली है उसमें नवीन कर्मचारियों को पदस्थ किया जाए, फार्मासिस्ट ग्रेड के जो भी कर्मचारी का आयुष्मान नहीं दिया गया उन सभी कर्मचारियों को आयुष्मान का लाभ दिया जाए, जिस प्रकार नवीन आदेश जो आयुष्मान के आए हैं उसमें अधिकारियों को देने को लिए नहीं कहा गया उसके उपरांत भी पूर्व 14.2.2024 के उपरांत का सारा पैसा अधिकारियों ने ले लिया जबकि कर्मचारी गवर्नमेंट के नियम है की फोर्थ क्लास 3 क्लास के कर्मचारियों को सबसे पहले आयुष्मान या प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाना है और यहां पर जबकि उलटी गंगा बहाई जा रही है अधिकारियों ने अपना चार-चार लाख रूपए लेकर और अपनी जेब भर ली है इसके विरोध में हमने आज प्रदर्शन किया है।