चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर का मेडिकल का निरीक्षणः व्यवस्थाएं सुधारें, बैठे रहने से कुछ नहीं होगा

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल और कॉलेज का आज चिकित्सा शिक्षा आयुक्त पंकज जैन ने औचक निरीक्षण किया। मेडिकल अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने काफी नाराजगी दिखाई, उनका कहना था कि व्यवस्थाएं ऐसे बैठे-बैठे नहीं सुधरेगी उसके लिए काम करना होगा। इसलिए सभी पूरी तल्लनीता से काम करें। आयुक्त ने दो टूक कहा कि मरीजों को इलाज में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए, बेहतर से बेहतर इलाज आपके अस्पताल में मिले ऐसा प्रयास होना चाहिए।
सख्त अंदाज से पूरा स्टाफ परेशान दिखा
बताया जा रहा है कि चिकित्सा आयुक्त के मेडिकल अस्पताल निरीक्षण को लेकर पूरा स्टाफ परेशान दिखा। दरअसल चिकित्सा आयुक्त बहुत सख्ते लहजे में बात कर रहे थे। उनके द्वारा केजुल्टी, दवा काउंटर, सुपर स्पेशलिटी सहित रेडियोलॉजी और कैंसर विभाग का निरीक्षण किया।
जमकर लगाई फटकार
सूत्रों का कहना है कि कुछ विभागों में लापरवाही पाए जाने पर चिकित्सा आयुक्त ने जमकर फटकार लगाई। इसको लेकर काफी नाराजगी स्टाफ के द्वारा व्यक्त की गई। कुछ लोगों का कहना था कि जब पहले से व्यवस्थाएं नहीं है तो फिर मेडिकल का स्टाफ कहां से बेहतर व्यवस्थाएं बना लेगा। डॉक्टरों के हाथ धोने के लिए साबुन तक नहीं है, अपने पैसों से निरमा मांगकर स्टाफ काम चलाता है।