जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने की घोषणा 1 जनवरी 2023 से प्रत्येक नागरिकों को नगर निगम घर-घर पहुॅंचायेगा जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र

जबलपुर।  महापौर कार्यालय में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में महापौर श्री अन्नू के द्वारा शहर के प्रत्येक नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ी राहत भरी घोषणा की गयी। बैठक के दौरान महापौर श्री अन्नू के द्वारा यह घोषणा की गई कि अब शहर के प्रत्येक नागरिकों को 1 जनवरी 2023 से घर-घर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र पहुॅंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस राहत भरी घोषणा से एक ओर नागरिकों को प्रमाण पत्रों के लिए यहॉं वहॉं कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा वहीं दूसरी ओर उन्हें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें।

 

WhatsApp Image 2022 12 19 at 19.28.50
आज एम.आई.सी. बैठक में महापौर द्वारा दूसरी यह सबसे बड़ी राहत भरी प्रस्तव की मंजूरी दी गई, जिसमें शहर में पलने और विचरण करने वाले सभी सूकरों को पकड़ने के लिए एजेन्सी निर्धारित की जाकर व्यवस्था दी गई है कि सूकरों को नगर निगम मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के संरक्षण में एजेन्सी के प्रतिनिधियों द्वारा पकड़ने की कार्यवाही की जायेगी और उन्हें शहर के बाहर छोड़ा जायेगा। महापौर ने कहा कि इस कार्यवाही के पूर्व सूकर मालिकों से अपने अपने सूकरों को शहर से बाहर रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा, इन सब प्रयासों के बावजूद भी यदि सूकरों को शहर में आवारा छोड़ा जाता है और गंदगी फैलाई जाती है तो ऐसी स्थिति में नगर निगम मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की उपस्थिति में सूकरों को ठेकेदार के माध्यम से पकड़कर शहर के बाहर भेजने संबंधी कार्यवाही की जायेगी।

मेयन इन काउंसिल की बैठक में आज यह भी निर्णय लिया गया कि देश के पूर्व प्रधान मंत्री पं. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी, इसके लिए केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पत्र पर स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा 25 से अधिक लीज नवीनीकरण के प्रकरण भी एम.आई.सी. की बैठक में स्वीकृत किये गए।

WhatsApp Image 2022 12 19 at 19.28.55

आज एम.आई.सी. की बैठक में एक और अहम फैसला लिया गया जिसमें अहिंसा चौक के पास शहर के नागरिकों के लिए एक बहुत सुन्दर आकर्षक और सुव्यवस्थित चौपाटी विकसित करने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश प्रदान किये गए। इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि शीघ्र ही अहिंसा चौक के पास व्यवस्थित चौपाटी के रूप में एक बड़ा तोहफा नागरिकों को दिया जायेगा। बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्रीमती एकता गुप्ता, श्रीमती हेमलता सिंह सिंगरौल, अमरीश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती शगुफ्ता उस्मानी, गुलाम हुसैन, मनीष पटैल, दिनेश तामसेतवार एवं श्रीमती लक्ष्मी गोंटिया, अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, आर.पी. मिश्रा, उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव, पी.एन. सनखेरे, एवं सभी विभागीय प्रमुख के साथ-साथ मेयर इन काउंसिल के सचिव के.सी. पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button