देश
वरिष्ठ पत्रकार सनत जैन को मातृ शोक ,श्रीमति शीलरानी जैन का देवलोक गमन

यश भारत जबलपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री रूपचंद जैन (महाराजा) की धर्मपत्नी श्रीमति शीलरानी जैन उर्फ चम्मी बाई का 95 वर्ष की आयु में मंगलवार की शाम को देवलोक गमन हो गया है जबलपुर एक्सप्रेस और एक्सप्रेस मीडिया समूह के चेयरमेन वरिष्ठ पत्रकार सनत जैन, स्व. सुकमाल जैन, स्व. महेंद्र जैन व राजकुमार जैन की माता जी एवं रत्नेश जैन, सरल जैन सोनू , विकास जैन बंटी, स्वपनिल जैन सिप्पी, अंकित जैन सौरभ, सोमेश जैन अंशु, सोहेल जैन अनु की दादी मां थी।उनकी अंतिम यात्रा बुधवार 20 नवंबर को सुबह 11 बजे हनुमानताल स्थित निज निवास से रानीताल मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। श्रीमति जैन के निधन पर महाराजा एवं एक्सप्रेस परिवार में शोक छा गया।