सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए नकाबपोश बदमाश -एक कैमरे में कैद हुए दोनों बदमाश

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए नकाबपोश बदमाश
-एक कैमरे में कैद हुए दोनों बदमाश
भोपाल यशभारत। राजधानी के पुराने शहर में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट का प्रयास करने वाले नकाबपोश बदमाशों के बारे में पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे से सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों को पकडऩे का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाल रही है।
गौतम नगर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि नारियलखेड़ा निवासी जमना प्रसाद विश्वकर्मा(65) पूर्व में एलआईसी का काम करते थे। लेकिन वर्तमान में घर पर ही रहते हैं। कल दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने घर में मौजूद थे। तभी दो नकाबपोश बदमाश वाई-फाई की केबल डालने के बहाने में घर पर पहुंचे। उस वक्त जमना प्रसाद गेट का शटर लगाकर अंदर बैठे थे। बदमाशों के कहने पर जमनालाल ने गेट का शटर खोल दिया। इसके बाद बदमाश सीढिय़ों के रास्ते छत पर चले गए। उस वक्त बारिश हो रही थी। इसी चीच बदमाशों ने उनके कमरे की कुंदी तोड़ दी। जिसकी आवाज सुनकर उन्होंने शोर मचाया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोडऩे का प्रयास किया। बुजुर्ग के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकले थे। इस वारदात में बदमाश कोई कीमती सामान अपने साथ नहीं ले जा पाए। पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग के बेटे संजय विश्वर्मा की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कैमरे में दिखाई दिए बदमाश-
वारदात के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक कैमरे में बदमाश वारदात के बाद भागते हुए दिखाई दिए हैं। इस फुटेज में दिखाई दे रहे बदमाशों के हुलिये के आधार पर पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं इलाके के आदतन बदमाशों व संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।