माशिमं 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरूआत हिंदी के पर्चें से कलः 24623 बच्चे बैठेंगे परीक्षा में

जिले के 103 परीक्षा केन्द्रों में आज 27 फरवरी से दसवीं कक्षा की होगी बोर्ड परीक्षा शुरू
जबलपुर, यशभारत। माशिमं भोपाल के द्वारा संचालित होने वाली कक्षा दसवी एवं बारह्बी की बोर्ड परीक्षाये 5 फरवरी मंगलवार से शुरू हो गयी हैं,यह दोनों बोर्ड परीक्षाये एक माह तक चलेगी । परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा । कक्षा बारहवी का हिंदी विषय का पेपर 25 फरवरी को हो चूका हैँ। अब 27 फरवरी गुरूवार को कक्षा दसवीं के हिंदी विषय के पेपर के साथ कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जिले में कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 24623 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे जिसमे नियमित के रूप में 23285 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी के रूप में 1338 परीक्षार्थी शामिल होंगे द्य जिले में कुल 103 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा संचालित हो रही हैं द्य शासकीय परीक्षा केन्द्रों की संख्या 69 एवं अशासकीय परीक्षा केन्द्रों की संख्या 35 हैं द्य परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु 103 केन्द्राध्यक्ष एवं 103 सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं द्य सभी परीक्षा केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था हो गयी हैं द्य सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गये हैं द्य
जिले में नकल रोकने हेतु प्रशासनिक अधिकारीयों के नेतृत्त्व में 11 उडनदस्तों का गठन किया गया हैं जो कि कक्षा बारहवी की परीक्षा के साथ ही सक्रिय होकर निरीक्षण कर रहे हैँ.
कलेक्टर प्रतिनिधि करेंगे सतत निगरानी
—————————————-
जिले के सभी 103 परीक्षा केन्द्रों में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलेक्टर प्रतिनिधि की ड्यूटी लगायी गयी हैं ,यह कलेक्टर प्रतिनिधि प्रातः केन्द्राध्यक्ष के साथ थाने जाकर माशिमं के ऑनलाइन ।चच में अपनी सेल्फी अपलोड करकर पेपर के बण्डल की जानकारी को भरेगे द्य इसके पश्चात् ।चच में दर्ज स्कूल की लोकेशन तथा रास्ता दिखाई देगा द्य इसके आधार पर कलेक्टर प्रतिनिधि एवं परीक्षा केंद्र के केन्द्राध्यक्ष अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होकर पुनः अपनी सेल्फी अपलोड करेगे द्य इसके बाद परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि के द्वारा पेपर के सीलबंद पेकेट का वीडियो बनाकर भोपाल भेजना हैं द्य परीक्षा केन्द्रों में कलेक्टर प्रतिनिधि के अलावा सभी के मोबाइल पूर्णतः बंद रहेगे द्य
नकल प्रकरण नहीं बने
———————————
कक्षा बारहवी का पेपर 25 फरवरी को हुआ जिसमे कलेक्टर महोदय द्वारा पूरे जिले मे गठित उड़न दस्तों के द्वारा सघन निरीक्षण किया गया, सभी परीक्षा कैन्द्रो पर परीक्षा व्यवस्थित पायी गयी। कही पर भी कोई नकल प्रकरण नहीं पाया गया।