बिज़नेस
Trending

Maruti Ciaz Price Hike:मारुति की पॉपुलर कार हो गई महंगी,कई हजार तक बढ़ गए कीमत

आप अगर मारुति सुजुकी की सीदैन कार खरीदने वाले हैं तो आपका सपना टूटने वाला है क्योंकि इस कार की कीमत बढ़ गई है.देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने Maruti Caiz की कीमतों में 11,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. 1 अप्रैल से रियल ड्राइविंग एमिशन  और BS6 फेज 2 नियम लागू हो गए हैं. इसका असर कारों की कीमत पर पड़ रहा है. दरअसल, नए एमिशन नियमों का पालन करने के लिए ऑटो कंपनियों को कारों में अपग्रेड्स करनी पड़ी हैं. लागत में बढ़ोतरी होने से कारों के प्राइस भी बढ़ गए हैं.

मारुति सुजुकी सियाज की बात करें तो सबसे कम बढ़ोतरी डेल्टा और डेल्टा ऑटोमैटिक वेरिएंट में हुई है. मारुति सिडैन के इन वेरिएंट्स के लिए 6,500 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे. वहीं, सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जेटा और जेटा ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में हुई है. इन वेरिएंट्स की कीमत में 11,000 रुपए का इजाफा किया गया है.

Maruti Ciaz की नई कीमत

सियाज के सिग्मा, अल्फा और अल्फा ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत में 10,500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. प्राइस बढ़ने से मारुति सुजुकी सियाज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपए हो गई है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.29 लाख रुपए हो गई है. आगे हम इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करते हैं.

Maruti Ciaz: पावरट्रेन
मारुति सुजुकी सियाज के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें K15B 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पावर मिलती है. ये सिडैन कंपनी की इकलौती कार है जिसमें इस इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा RDE और BS6 फेज 2 नियमों को देखते हुए सिडैन के इंजन को अपग्रैड किया गया है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे.

Maruti Ciaz: फीचर्स
मारुति ने इस कार को डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिंग पॉइंट, रियर पार्किंग सेंसर जैसी कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है. मारुति सियाज के खास फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर AC वेंट्स, 7 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट, एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Also Read:JABALPUR NEWS- कानूनी दांवपेच में बंद हुआ खेत जाने का रास्ता- अपनी ही जमीन तक पहुंचने परेशान हो रहे 50 से अधिक किसान 200 एकड़ की फसल भगवान भरोसे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button