2 महिने पहले हुई थी शादी, आज उठ गयी अर्थी : बाइक सवार की मौत, बीम लाइट की वजह से अनियंत्रित हुई बाइक

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एक युवक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की दो महिने पहले ही शादी हुई थी और आज जब परिजनों ने लाडले का शव उठते हुए देखा तो उनकी चीखे निकल गयी। नवविवाहिता रोते रोते बेहोश हो गयी…चीखते हुए अपने पति से साथ जाने की जिद करने लगी….यह दृश्य देख पुलिस कर्मी और मेडिकल स्टाफ भी स्तब्ध रह गया।
जानकारी अनुसार मेडिकल पहुंचे परिजनों ने बताया कि गुलशन यादव पिता प्रीतम यादव 22 साल निवासी बिनैकी इमली टोला की दो महिने पहले ही शादी हुई थी। धूमधाम से विवाह के बाद पूरा परिवार खुश था। जिसके बाद प्रीतम भी अपने काम में जाने लगा था।
लाइट की चकाचौध आंखों में पड़ी
जानकारी अनुसार परिजनों ने बताया कि गुलशन अपनी बाइक से घूमने निकला था। जैसे ही वह मेन रोड गोरखपुर, जिला सिवनी पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही वाहन की लाइट पड़ी और वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे गुलशन रोड पर वाहन समेत गिरकर घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां से युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।