देश

Alto होश उड़ाने आ गई Nissan Magnite,फीचर्स बना रहे हैं दीवाना,कीमत देखकर उड़ेगा होश

गर्दा उड़ा रही है Nissan की स्टाइलिश पॉवरफुल माइक्रो एसयूवी Nissan Magnite, दमदार इंजन और नए फीचर्स के साथ Alto को छोड़ा पीछे कार खरीदने वालों में एसयूवी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ब्रेजा, क्रेटा और नेक्‍सॉन ने तो पूरे बाजार पर ही कब्‍जा जमा रखा है. इन कारों की कीमत 10 लाख से शुरू होती है और 15 से 18 लाख तक जाती है. अब अगर आपका बजट कम है फिर भी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो निराश न हों, बाजार में आपके बजट में भी एसयूवी मिल रही है. फ्रांस की कंपनी निसान की माइक्रो एसयूवी मैग्‍नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. अगर आप मारुति की ऑल्‍टो K10 खरीदने जा रहे हैं तो इसके टॉप मॉडल की कीमत भी 7 लाख रुपये के आसपास होगी.

निसान मैग्नाइट के बेस मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम है, जो ऑन रोड करीब 7 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि शहर और राज्य के हिसाब से कीमत थोड़ी ऊपर या नीचे हो सकती है. वहीं मारुति ऑल्टो K10 के CNG मॉडल की ऑन रोड कीमत भी करीब 7 लाख रुपये तक जाती है. इस हिसाब से हमें ऑल्टो की कीमत एक एसयूवी मिल रही है. यही नहीं मैग्नाइट के बेस मॉडल में ही कई जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे.

Alto होश उड़ाने आ गई Nissan Magnite,फीचर्स बना रहे हैं दीवाना,कीमत देखकर उड़ेगा होश

निसान मैग्नाइट की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10.86 लाख रुपये के बीच है. बीएस6 फेज 2 अपडेट निसान मैग्नाइट को भारत में 7 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया है. निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, टर्बो, प्रीमियम और प्रीमियम टर्बो (ओ) वेरिएंट सहित कई ट्रिम स्तरों में बेचती है. एक्सई इसका बेस मॉडल है. मैग्नाइट कुल 8 कलर में उपलब्ध है. हालांकि, बेस मॉडल सिर्फ 3 कलर ऑप्शन के साथ आता है.

निसान मैग्नाइट के बेस मॉडल में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. 999 सीसी इंजन 6250 आरपीएम पर 71.02 बीएचपी की शक्ति और 3500 आरपीएम 96 एनएम का टार्क पैदा करता है. इस मॉडल में 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर का प्रमाणित माइलेज देखने को मिलता है.

Nissan Magnite SUV Advance फीचर्स

निसान मैग्नाइ एक्सई एक 5 सीटर पेट्रोल कार है. मैग्नाइट एक्सई में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वॉशर के साथ रियल डिफॉगर, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर और फ्रंट पावर विंडो जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं. निसान मैग्नाइट को ASEAN NCAP की ओर से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है.

Also Read:Atal Pension Yojana सरकार द्वारा कर्मचारी पेंशन्स को मिली गुड News 210 रुपये का करें निवेश, हर महीने खाते में आएंगे 5000 रुपये की पैंशन जाने पूरी डिटेल्स 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button