मार्केट में गर्दा मचाने आ रही KIA की Sonnet Facelift वाली कार, फीचर्स भी है शानदार और लुक भी है शानदार

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
मार्केट में गर्दा मचाने आ रही KIA की Sonnet Facelift वाली कार, फीचर्स भी है शानदार और लुक भी है शानदार भारत के मार्केट में KIA Motors की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। आपको बता दे की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से किया जा सकता है। अब मार्केट 2024 में Kia Sonet Facelift को जल्द ही लांच करने की चर्चा चल रही है।
मार्केट में गर्दा मचाने आ रही KIA की Sonnet Facelift वाली कार, फीचर्स भी है शानदार और लुक भी है शानदार

इस कार के स्पेसिफिकेशंस डिटेल्स
इसके स्पेसिफिकेशंस की बात है, तो नई सॉनेट नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल, LED DRL के साथ LED हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, LED फॉग लैंप और LED टेल लैंप से लैस है। 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, वायरलेस फोन चार्जिंग, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ मिलेगी। जो चलने में काफी कम्फर्ट होती है।
यह भी पढ़े :-Mahindra XUV300: Creta और Brezza का घमंड चूर करने आई अब महिंद्रा की धाँसू कार, तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन

जानिए इसके इंजन की खासियत
इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.0 L टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ चुना जा सकता है, इसका आउटपुट 120PS/172Nm है। इसमें 1.5L डीजल इंजन 116PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है, जो 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल दोनों वाले ऑप्शन
इस एसयूवी कुल तीन इंजन ऑप्शन्स में खरीदी जा सकती है। इनमें 1.2 L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 L टर्बो पेट्रोल और 1.5 L डीजल इंजन शामिल किया गया हैं।

इतनी हो सकती है कीमत
फिलहाल Kia Sonet की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इस कार को 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश की जा सकती है।
यह भी पढ़े :-Yamaha MT-03 के साथ Yamaha YZF-R3 लांच कर दी है, अब KTM और Apache की तो बजेगी अब बैंड