ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS:- जबलपुर मेडिकल कॉलेज में विभागाध्यक्षों की बड़ी सर्जरी: पूर्व डीन डॉ. नवनीत सक्सेना,संज तोतड़े, धनंजय शर्मा, लक्ष्मी सिंगोतिया और रितु गुप्ता से छिना एचओडी का पद
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल-कॉलेज में अधिष्ठाता द्वारा विभागाध्यक्षों की बड़ी सर्जरी की है। पूर्व डीन डॉ. नवनीत सक्सेना,डॉक्टर संजय तोतड़े, डॉक्टर धनंजय शर्मा, डॉक्टर लक्ष्मी सिंगोतिया और डॉक्टर रितु गुप्ता को एचओडी के पद से हटा दिया गया है। जबकि डॉक्टर विजय श्रीवास्तव- पैथालॉजी, डॉक्टर एसएस नेल्सन- मेडिसिन,डॉक्टर पवन अग्रवाल- जनरल सर्जरी, डॉक्टर पीए सिद्दकी- नेत्ररोग और डॉक्टर श्याम जी रावत को रेडियोथैरेपी का विभागायध्यक्ष बनाया गया है।