
युवकों की हैवानी से त्रस्त युवतियों का आरोप
अधिवक्ताओं के साथ मिलकर एसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत
जबलपुर,यशभारत। हैरानी होती है जब हम युवती को रोते हुए अपना दर्द बयां करते हुए देखते हैं और पता चलता है कि एक महिला टीआई होने के बाद नारीशक्ति समान युवती को कार्रवाई के नाम पर 10 से 15 दिनों तक माढोताल पुलिस थाना से महिला पुलिस थाना और महिला थाना से माढोताल पुलिस थाना इधर-उधर भेजकर परेशान किया जाता है। बजाय आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसके खिलाफ कार्रवाई करने के। जी हां बुधवार को एसपी कार्यालय में रोते हुए युवती ने यशभारत को बताया कि वह सिंगरौली से जबलपुर में करीब 15 दिन से है और महिला टीआई गीता जाटव किसी प्रकार की कोई कार्रवाई उसकी शिकायत पर नहीं कर रही है। पीड़िता के अनुसार माढोताल निवासी मनीष पटैल नामक युवक ने उससे झूठ बोलकर शादी की और जब उसे पता चला तो वह उससे दूर होने लगी। जिसके बाद मनीष अब युवती को और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस तरह के महिला पुलिस व माढोताल पुलिस की कार्यशैली के सामने बहरहाल युवती असहाय है और उसने मामले की शिकायत एसपी से भी है और इंसाफ मांगा है।
दूसरी पीड़िता भी पहुंची एसपी कार्यालय
एसपी ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर एक दूसरी युवती भी पहुंची जिसने बताया कि महिला थाना पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। युवती का आरोप है कि लिंक रोड गढ़ा निवासी राहुल मोर्य शादीशुदा होने के बाद भी उसके साथ संबंध बनाए हैं और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है।
००००००००००००
०००००००००००