WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्रयागराज महाकुंभ के लिए सिहोरा से चाकघाट तक महाजाम , प्रशासन ने कहा -हो सके तो लौट जाए, गाड़ी मोड़ने की भी जगह नहीं , एसपी कलेक्टर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे गोसलपुर , बहुत से लोग 10 -12 घंटे से फंसे

▶ सड़कों पर खड़े हैं वाहन, हाईवे पर लगा है मेला, ढाबा-होटल तक में नहीं मिल रही जगह ▶ खाना-पीना सब मुश्किल, महिलाएं, बच्चों की हालत खराब, वीआईपी तक की गाड़ियां फंसी जाम में

जबलपुर यश भारत। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ जा कर पुण्यकाल में गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं के उमड़ रहे सैलाब को सम्हालने उत्तरप्रदेश सहित मध्यप्रदेश सरकार के अफसरों को पसीना छूट रहा है। चूंकि जबलपुर से भी बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज और कल और परसों के बीच में प्रयागराज रवाना हुए हैं। लोगों द्वारा अपने-अपने वाहनों से इलाहाबाद पहुंचने रवाना होने वाले जबलपुर के सिहोरा से ही जाम में फंसते जा रहे हैं। जाम की शुरुआत सिहोरा के मोहतरा टोलनाके से ही क्रमशः हो गई है जो रीवा के आगे चाकघाट तक लगातार जाम ही जाम की स्थितियां बताई जा रही हैं। इसके चलते आसपास रहने वाले लोगों, ग्रामीणों और रास्ते में पड़ने वाले शहर, कस्बे, गली, मोहल्लों के वाशिंदों तक को अपने घर वापस जाना मुश्किल हो गया है।

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सूचना_
प्रशासन ने भी कुंभ जा रहे लोगो को लेकर एडवाइजरी जारी की है और कहा कि जो लोग कटनी रीवा के रास्ते प्रयागराज संगम स्नान हेतु आ रहे हैं अभी हाइवे पर काफी वाहन आ जाने से जाम की स्थिति बनी हुई है। यू पी में ट्रैफिक रोक दिया है एक श्रद्धालु द्वारा बताया गया कि रात 9 बजे शनिवार को प्रयागराज के लिए जबलपुर से निकले थे , रविवार दोपहर 4 बजे चाकघाट तक पहुंचे हैं।अभी ४८ घंटे और लगेंगे। वहीं दूसरी तरफ जाम का जायजा लेने कलेक्टर एसपी स्वयं पहुंच गए थे परंतु गोसलपुर के आगे नहीं जा पाए और वहीं से उन्होंने स्थिति का जायजा लिया

कटनी से मैहर जाना ही हो गया मुश्किल
कटनी-मैहर और रीवा तक के प्रशासन द्वारा आ रहे श्रद्धालुओं से यह अपील करना पड़ रही है कि आगे बहुत जबरदस्त जाम है इसलिए आप अगर यहीं से वापस चले जाएं तो बड़ी मेहरबानी होगी। चूंकि रीवा के आगे चाकघाट तक जाम ही जाम लगा हुआ है। आस्था का विषय होने के कारण प्रशासन सख्त रुख नहीं अपना रहा है लेकिन अपने-अपने तरीकों से लोगों को समझाईश देना पड़ रही है। कटनी में पुलिस वालों को लाउड स्पीकर पर एनाउंसमेंट तक करना पड़ रहा है कि आगे वाहन निकाल पाना सम्भव नहीं है। इसलिए आप लोग यहीं से वापस चले जाएं।

WhatsApp Image 2025 02 09 at 5.53.20 PM

टोल नाकों पर बहुत समय लग रहा
अब मुसीबत यह है कि वापस जाने के लिए भी वाहन पीछे करना मुश्किल हो रहा है। उस पर से टोल नाकों पर लग रहे समय के कारण और लम्बी कतारें लग गई हैं। हाईवे पर चल रहे होटल, ढाबा इत्यादि में लोगों की भीड़ लगी हुई है। सबसे बड़ी समस्या लोगों के निस्तार में आ रही है विशेष रुप से महिलाएं, बच्चे इत्यादि जाम में हलाकान हैं और नेशनल हाईवे पर गाड़ियां रोक कर जाम आगे होने का इंतजार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो फुटेज आदि से पता चल रहा है कि जबलपुर के सिहोरा से आगे स्लीमनाबाद, कटनी, मैहर से रीवा उसके आगे चाकघाट से इलाहाबाद तक जाम लगा हुआ है। लोगों द्वारा अपने लोगों को मोबाइल पर दी जा रही जानकारियों के मुताबिक कटनी के झुकेही के बाद से तो ऐसा जाम लगा है जो इतने धीरे आगे बढ़ रहा है कि तीन दिन में भी गाड़ियां निकल नहीं पा रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu