इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

Madhya Pradesh News: कक्षा 5वीं 8वीं का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित 6 दिनों में 5 लाख उत्तिरपुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण उपरांत

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

89 हजार अतिरिक्तं विद्यार्थी उत्तीपर्ण
भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूरल शिक्षा विभाग के द्वारा इस वर्ष आयोजित कक्षा 5वीं 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पुन: परीक्षण उपरांत संशोधित परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए हैं। उल्लेरखनीय है कि इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम विगत 15 मई 2023 को घोषित किए गए थे। जिसमें कतिपय शालाओं के द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्टष अंकों की प्रविष्टि नही करने के कारण कुछ बच्चें अनुर्तीण हुए थे। इसके साथ ही कई विद्यार्थी मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे। संचालक राज्यी शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि, इस संबंध में माननीय स्कूलल शिक्षा राज्य मंत्री (स्व तंत्र प्रभार) श्री इन्दमर सिंह परमार के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग ने समस्ति 24 लाख विद्यार्थियों के डाटा विश्लेरषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को चिन्हित किया जो शालाओं के द्वारा प्रोजेक्टल अंकों की प्रविष्टि नही करने के कारण या मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे। राज्यष शिक्षा केन्द्र ने छात्रहित में उन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों का पुन: परीक्षण करने का निर्णय लिया। इस हेतु समयबध्दउ कार्यनीति तैयार करते हुए 27 मई से 3 जून की अल्पन अवधि में ऐसे 3 लाख 89 हजार 764 विद्यार्थियों की लगभग 5 लाख उत्त रपुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण कर अंकों की प्रविष्टि तथा प्राप्ताोकों का मिलान कर आवश्यषकता होने पर सुधार किया गया। साथ ही शालाओं को प्रोजेक्टर अंकों की प्रविष्टि का अवसर भी प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया के उपरांत कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 तथा कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्तक विद्यार्थी उत्ती4र्ण घोषित हुए हैं। जिसके उपरांत सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.09 से बढकर 80.29 प्रतिशत एवं कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 82.27 से बढकर 86.02 प्रतिशत हुआ है।

कक्षा 8 का पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम और संशोधित परीक्षा परिणाम एक नजर में
सम्मिलित छात्र 1066405
पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 811433
पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 76.09त्न
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्टप अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 856184
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्टत अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 80.29त्न
अंतर उत्तीर्ण छात्र 44751
अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 4.20त्न

कक्षा 5 का पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम और संशोधित परीक्षा परिणाम एक नजर में
सम्मिलित छात्र 1179883
पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 958619
पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27त्न
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्टप अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 1014994
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्टप अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 86.02त्न
अंतर उत्तीर्ण छात्र 44293
अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 3.75त्न

संचालक राज्यउ शिक्षा केन्द्र ने बताया कि कक्षा 5वीं एवं 8वीं के ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में 15 मई 2023 के परीक्षा फल में मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे अथवा जिनकी शालाओं द्वारा उनके प्रोजेक्टी कार्यो के अंको की प्रविष्ठि उनकी अंकसूची में नही की जाने के कारण अनुर्तीण थे वे संशोधित परीक्षा परिणाम राज्यष शिक्षा केन्द्र की वेबलिंक https://shorturl.at/owY14 या https://shorturl.at/jkrCU  पर देख सकते है। संशोधित परीक्षा परिणाम में परिवर्तन की स्थिति में संबंधित शालाएं ऐसे विद्यार्थी को नवीन अंकसूची उपलब्ध करायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button