
जबलपुर यश भारत।पुलिस विभाग में हुए तबादले के बाहर स्कूल शिक्षा विभाग में भी तबादलों का दौर शुरू हो गया है करीब 73 प्राचार्य प्रभारी डीईओ सहित अन्य कर्मचारियों के तबादले स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए गए हैं । जिसके आदेश आज शाम जारी कर दिए गए । बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने स्थानांतरण के लिए मनचाही जगह का आवेदन विभाग को किया था उसी आधार पर उनका तबादला किया गया है।













