
आईजी ने पुष्टि करते हुए जताई हैरानी
1 मजदूर की मौत, दूसरे की तलाश जारी , कुल 10 मजदूर कर रहे थे काम, 8 मजदूर सुरक्षित
जबलपुर,यशभारत। अधारताल के पास खजरी खिरिया बायपास में स्थित शमीम कबाड़ के गोदाम में लगी आग के बाद हुए विस्फोट में नया खुलासा हुआ है। आईजी अनिल सिंह कुशवाहा ने बताया है कि खमरिया फैक्टरी में जो फायरिंग टेस्टिंग के दौरान एलआर सेल होते हैं वो एलआर सेल कबाड़ के गोदाम में मिले हैं। एक कबाड़ के गोदाम में एलआर सेल कैसे पहुंचे इसका पता चलने पर आईजी ने भी हैरानी जाहिर की है और अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को मामलेे की विस्तृत जांच करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही आईजी ने खमरिया फैक्टरी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया है ताकि वे कुछ जांच में मदद कर सकें। घटना स्थल पर मौजूद आईजी ने दो टूक कहा है कि हादसे के जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर पहुंचे कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा है कि जिसका गोदाम है वो आपराधिक प्रवृत्ति का है। घटना की पूरी जांच बारीकी से की जा रही है।
8 मजदूर सुरक्षित
आईजी के अनुसार शमीम के कबाड़ गोदाम में गुरूवार को 10 मजदूर काम कर रहे थे जिनमें से 8 सुरक्षित हैं । इनमें स एक भोलाराम भूमिया नामक मजदूर की लाश मिल गई है जबकि दूसरे मजदूर की तलाश की जा रही है।
०००००००००००